वो जरुरत है हिसाब से प्यार करता है, ना तो इजहार करता है, ना मुझे
स्विकार करता है।
कहने को तो मुझसे बहुत दूर रहता है, पर जुम्मा जुम्मा मुलाकात जरुर
करता है।
पहले तो पागल हो जाता था मुझे बिना देखे, अब तो फोन पर बात तक नहीं
करता है।
नौकरी से कारोबार सब ठप सा हो गया है, फिर भी उसके साथ दिल आबाद महसूस करता है।।
उसकी बातें उसकी आँखें उसकी अदा भूली नहीं जाती, उसका हर अंदाज मुझे पागल सा करता
है।
लोगों से सुना है कि वो मेरी किस्मत में नहीं है, पर दिल इस बात को मानने
से मना करता है।
सोचता हूं उसके साथ जिंदगी बिता दूं, पर जिस तरह कि उसकी बातें है ये
असंभव सा लगता है।
लगता है उसे मेरे आंसूओं से दोस्ती सी हो गई
है, जबही तो मेरी आँखे भरने की पुरजोर कोशिश करता है।।
मेरी मानो तो तोड़ दो अपने पुराने सारे वादे, तुम्हारे बिना तो अब जीने का मन भी नहीं करता है।
काश के एहसास हो तुम्हें तुमसे चाहत किस कदर है, ना जाने समझती नहीं हो
या समझने का मन नहीं करता है।
खैर कुछ भी हो तुम हमेशा दिल में बसोगी, तुम्ही तो हो जिसपर आंखे बंद
करके दिल भरोसा करता है।
और नसीहत है दूर जाने की कोशिश तक मत करना, तुम्ही वो शख्सियत हो जिसे अपना बनाने का दिल करता है।।