सोमवार, 30 जनवरी 2017

तुम्हारे बिन...

तुम्हारा उम्र में बड़े होने का क्या फायदा, सब कुछ तो आधा-आधुरा समझती हो तुम!
अल्फाज तो झट से समझ लेती हो मेरे, मगर जज्बात क्यों नहीं समझती तुम!
और मेरे ना होने के बाद अहसास होगा तुम्हें, जब खुद को तन्हा देखोगी तुम!
कहा मानो छोड़ दो ये बेकार की जिद और मान जाओ, सच तो ये है मेरा कोई नहीं तुम्हारे बिन ! 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय प्रेम कथा

#पार्ट_1 नोट- ये कहानी काल्पनिक हो सकती है इसको अन्यथा न ले बस रोमांच के लिए इसको पढ़े तो बेहतर होगा।। प्यार, मोहोब्बत, इश्क़, वफ़ा ये वो शब्द ...