तेरी जुल्फों के जाल में आ जाऊंगा मैं, तेरी बनाई इस चाल में जाऊंगा मैं।
तुझसे बिछड़ जीना
मुश्किल था, पर नहीं पता था इस हाल में जाऊंगा मैं।
तुम्हारे साथ खुश
रहन था, नहीं पता की तुमसे मौहोब्बत करके खुद को तन्हा हो जाऊंगा मैं।
तुम्हारे साथ रहकर
मशहूर होना था, नहीं पता था जुदा होकर गुमनाम हो जाऊंगा मैं।
तुम पास थी तो हर
जवाब था मेरे पास, नहीं पता था तुमसे दूर होने पर पहेली जाऊंगा मैं।
नहीं पता उम्र से बड़ी
लड़की से मौहोब्बत करने की ये सजा मिलेगी,
कि हर पल हर सांस पछताऊगा मैं।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें