आपने तो कुछ किया ही नहीं, ये सब आपसे करवाया गया है
किसी समय मैं आपका हुआ करते था, अब आपको मुझसे से दूर कराया गया है
कुछ कर भी तो नहीं सकता मैं, सोचकर देखिए ये आपसे क्या करवाया गया है
हर पल आपके लिए ही तो था मैं, पर अब मुझे आप ही की नज़रो में गिराया गया है।
सोचा नहीं था आप मुझसे इस तरह पेश आएंगे, पर ये सच भी मुझे दिखाया गया है
महिनो का गुरुर मिनटो में चूर हो गया मेरा, जबसे मुझे मेरा चेहरा दिखाया गया है
जब ये देखा है आइना खुद से अंजान हूं खुद से, ना जाने ये मुझसे क्या करवाया गया है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें