मंगलवार, 24 जनवरी 2017

तुम, तुम्हारी यादे, और मैं

कितनी मुश्किल से उसने मुझको भुलाया होगा, मेरी यादों ने उसको ना जाने कितना सताया होगा!
बातों ही बातों में जो उसकी आंखे छलकी होंगी, उसने चहरे को बाजुओ में छुपाया होगा!
सोचा होगा उसने दिन में कई बार मुझे, मेरा नाम हाथो पर लिख-लिख के मिटाया होगा!
और जहां भी उसने मेरा जिक्र सुना होगा, उसकी आंखो में आँसुओं का सैलाब आया होगा !
रात के गुजर जाने तक निंद ना आई होगी, उसने भी तकीए को सीने से लगाया होगा!

हुई होगी वो भी मेरी यादों में पागल, जब आधी रात के चांद ने उसको रुलाया होगा !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय प्रेम कथा

#पार्ट_1 नोट- ये कहानी काल्पनिक हो सकती है इसको अन्यथा न ले बस रोमांच के लिए इसको पढ़े तो बेहतर होगा।। प्यार, मोहोब्बत, इश्क़, वफ़ा ये वो शब्द ...