शनिवार, 8 जुलाई 2017

कितना प्यार है बता दे मुझको


सदीयो  से खोया हूं तेरी तेरी यादों में, किसी रोज आकर नीद से जगा दे मुझको।
एक घर में किसी किमती समान की तरह पड़ा हूं, दवे पैर आकार चुरा ले मुझको।
जिंदगी जिंदगी लगे कुछ ऐसा करिशमा कर, हकीक़त में ना सही सपने में ही गले से लगा ले मुझको।
और खुदा ऐसा कर वो मेरे बिना एक पल ना जी पाए, उसकी सांसों में ही बसा दे मुझको। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय प्रेम कथा

#पार्ट_1 नोट- ये कहानी काल्पनिक हो सकती है इसको अन्यथा न ले बस रोमांच के लिए इसको पढ़े तो बेहतर होगा।। प्यार, मोहोब्बत, इश्क़, वफ़ा ये वो शब्द ...