एक लड़की है अच्छी सी जिससे मेैं प्यार करता हूं
एक लड़की है आधी सच्ची सी जिससे मेैं प्यार करता हूं
पर वो जानकर भी अंजान है कि मैं किससे प्यार करता
हूं
थोड़ी सी बड़ी है मुझसे... तो उसके लिए प्यार अपराध
है
इस बात को जानता हूं मैं... फिर भी अपराध बार-बार
करता हूं..
मैं उससे सच्ची मोहोब्बत और सच्चा प्यार करता
हूं...
वो मेरी नहीं हो सकती मुझे एहसास है... पर उसे
देखने को दिल बेकरार है
मैने इज़हार तो किया नहीं कभी उसको, तो फिर कहा
से उसे इसका आभास है ?
शायद उसकी किसी दोस्त ने बताया होगा, पर
उसके लिए तो ये भी पाप है
कहती है मैं उससे बहुत छोटा हूं, और मुझ में ना
कुछ खास है!
सुना है कुछ दिन बाद उसकी शादी है, उसके घर वालो
को लड़के की तलाश है
मैं खामोश हूं... चुप हूं... मदहोश हूं... शायद
मुझे अब भी उसका इंतजार है!
मिली थी मुझे तो खूब रो रही थी, रो-रो कर उसकी
आंख लाल हो रही थी...
मुझे उसकी परेशानी का एहसास था पर मैं हलातो के
आगे लाचार था!
बस में होता तो उसको गले लगा लेता, और
झट से उसे चुप करा देता
कुछ दिन तक कारवां यूही चलता रहा, वो
परेशान रही, मैं खामोश रहा
फिर एक दिन वो ऑफिस नहीं आई, उसके घर
में किसी की तबैयत खराब थी
बाद में पता चला तबैयत तो एक बहाना था
असल में उसको दुसरी जगह जाना था
मैं उदास था, लग रहा था मानो मेरी दुनिया में से कोई अपना खो गया था..
इसी बीच मुझे उससे बहुत प्यार है इस
बात का एहसास मुझे अच्छे से हो गया था
दुख तो बहुत था उसके दूर होने का, पर उसको खुश देखना
जिंदगी का मकसद था
वो मकसद पूरा होता दिख रहा था, मैं बिखर रहा था
मुझे ये भी दिख रहा था
आज महीनो बाद भी उनकी यादें मुझे चैन से सोने
नहीं देती
दिल तो रोता है बहुत, पर आंखे रोने नहीं देती
आज भी आधी रात उन्हें ऑनलाइन देखता हूं तो एक डर
सा लगता है
वो ना साथ था,ना है, ना होगा मुझे पता है, फिर भी
हर पल आपना सा लगता है
वो त्यौहारो पर आज भी याद करता है, पर उसका
रिपलाई करने से मन डरता है
पता है मैं उसके लायक नहीं हूं, पर इस बात को भी दिल
मामने से मना करता है
आज भी उनकी यादो के सहारे जिंदा हूं, और वो सोचते
है मैं भुल गया उन्हें
पर आज भी वो मेरी यादो में है, मेरी सांसो है,
मेरे दिल में है
मैं आज भी उनसे सच्ची मोहोब्बत और सच्चा प्यार
करता हूं...
एक लड़की है अच्छी सी जिससे में प्यार करता हूं
एक लड़की है आधी सच्ची सी जिससे में प्यार करता हूं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें