गुरुवार, 19 जनवरी 2017

काश कि ऐसा हो जाए...

काश के हम तुझसे नज़र चुराने लग जाए, और तुझको मुझे मनाने में जमाने लग जाए!
अब तो बस इतनी तमन्ना है कि मरते दम तक तुझको ही याद करे, और फिर उसके बाद ठिकाने लग जाए!
और सौ बरस बाद भी जो तुम आने का वादा करदो, कसम से हम आज ही से घर सजाने लग जाए!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय प्रेम कथा

#पार्ट_1 नोट- ये कहानी काल्पनिक हो सकती है इसको अन्यथा न ले बस रोमांच के लिए इसको पढ़े तो बेहतर होगा।। प्यार, मोहोब्बत, इश्क़, वफ़ा ये वो शब्द ...