सोमवार, 27 फ़रवरी 2017

एम विद यू टिल दी एंड

तुझसे बिछड़कर अंधेरो में कही खो जाऊगा, तेरी यादों में बेचैनी से मर जाऊगा।
पर मै इतनी आसानी से तो हार नहीं मानने वाला, तू घुटने टेकेगा तभी घर जाऊगा।।
मैं अनकहा अनसुना सा किस्सा हूं, अगर तू कौशिश करेगा तो आसानी से सुलझ जाऊगा।
और मैं अगर कल कुछ बना तो भी, तुझे छोड़कर कभी नहीं जाऊगा।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय प्रेम कथा

#पार्ट_1 नोट- ये कहानी काल्पनिक हो सकती है इसको अन्यथा न ले बस रोमांच के लिए इसको पढ़े तो बेहतर होगा।। प्यार, मोहोब्बत, इश्क़, वफ़ा ये वो शब्द ...