गुरुवार, 8 जून 2017

तुझे किसी से मौहोब्बत हो जाए...

खुदा करे तुझे किसी से मौहोब्बत हो जाए, फिर तु भी उससे जुदा हो जाए।
वो तुझे नज़रअंदाज़ करे, और तु उसका मुरीद हो जाए।
तु उसकी यादो में दिन-रात रोए, वो अपनी शोहरत में कही खो जाए।
तु उसका हर पल इंतजार करे, वो तुझे एक बुरे वक्त की तरह भुल जाए।।
तु उसके लिए हर दिन सपने संजोए, वो तेरी जिंदगी से गुमनाम हो जाए।
उसका हर ख्याल तेरी नीदो में घुंघरू पहन कर नाचे, वो हर रात बेचैनी से सो जाए।
वो दिन भी आए जब उसके सिवा कुछ दिखाई ना दे, वो तुझसे नज़रे चुराकर निकल जाए।
तु हर दम उसके लिए लिखता रहे, और वो इसे तेरी नादानी के किस्से बताता जाए।
तु हर रात सोचे की तु उसको भुल जाए, सुबह उठते ही तुझे फिर उसकी याद आ जाए।
खुदा करे तुझे किसी से मौहोब्बत हो जाए, फिर तु भी उससे जुदा हो जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय प्रेम कथा

#पार्ट_1 नोट- ये कहानी काल्पनिक हो सकती है इसको अन्यथा न ले बस रोमांच के लिए इसको पढ़े तो बेहतर होगा।। प्यार, मोहोब्बत, इश्क़, वफ़ा ये वो शब्द ...