गुरुवार, 22 जून 2017

मैं उम्रभर उसका इंतजार देखता रहा...

जिसने कभी मेरा हाथ नहीं थामा, मैं उसकी राह देखता रहा ।
जिसने मेरे बारे में एक पल ना सोचा, मैं उम्रभर उसके बारे में सोचता रहा।
कहा पता था वो मुझसे इस कदर पेश आएगा, जिसका चेहरा बंद आंखो से देखता रहा।
मौहोब्बत करने के बाद लोग कहता है मैं वो ना रहा, ये जानने के लिए मैं कल पुरी रात आईना देखता रहा।
और वो मेरी किस्मत में ही नहीं था, मैं अपने हाथो की लकीरों उसका नाम देखता रहा।
समझ नहीं आया पागल कौन था, मैं जो उसे देखता रहा या वो जो दुनिया देखता रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय प्रेम कथा

#पार्ट_1 नोट- ये कहानी काल्पनिक हो सकती है इसको अन्यथा न ले बस रोमांच के लिए इसको पढ़े तो बेहतर होगा।। प्यार, मोहोब्बत, इश्क़, वफ़ा ये वो शब्द ...