नई उम्र का लड़का हूं पुराने ख्यालातों का ! न मैं आस्तिक न मैं नास्तिक बातें करू मैं वास्तविक।
सोमवार, 30 जनवरी 2017
मंगलवार, 24 जनवरी 2017
तुम, तुम्हारी यादे, और मैं
कितनी मुश्किल से उसने मुझको भुलाया होगा, मेरी यादों ने उसको ना जाने
कितना सताया होगा!
बातों ही बातों में जो उसकी आंखे छलकी होंगी, उसने चहरे को बाजुओ में
छुपाया होगा!
सोचा होगा उसने दिन में कई बार मुझे, मेरा नाम हाथो पर लिख-लिख के
मिटाया होगा!
और जहां भी उसने मेरा जिक्र सुना होगा, उसकी आंखो में आँसुओं का सैलाब आया होगा !
रात के गुजर जाने तक निंद ना आई होगी, उसने भी तकीए को सीने से लगाया
होगा!
हुई होगी वो भी मेरी यादों में पागल, जब आधी रात के चांद ने उसको
रुलाया होगा !
गुरुवार, 19 जनवरी 2017
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय प्रेम कथा
#पार्ट_1 नोट- ये कहानी काल्पनिक हो सकती है इसको अन्यथा न ले बस रोमांच के लिए इसको पढ़े तो बेहतर होगा।। प्यार, मोहोब्बत, इश्क़, वफ़ा ये वो शब्द ...
-
वो चालाक सी लड़की अब कमाल सी लगती है , जब देखा था उसे तो कुछ खास नहीं थी … आज वही बेमिसाल सी लगती है। शायद मुझे...
-
कल रात एक ख्याब ख्याबों में आया है, जिसने मुझे जिंदगी जीने का सलिखा सिखाया है। मुझे अच्छे से पता है वो खत किसी और का है , महज बस मेरे पत...
-
एक लड़की है अच्छी सी जिससे मेैं प्यार करता हूं एक लड़की है आधी सच्ची सी जिससे मेैं प्यार करता हूं पर वो जानकर भी अंजान है कि मैं किससे...