लोगों की मानो तो बहुत काम का हूं मैं
मगर मेरी मानो तो सिर्फ उन्हीं के काम का हूं मैं
मेरी क्या मैं तो एक छोटा सा परींदा हूं
मगर हर किसी के लिए महंगी दारु के जाम सा हूं मैं
सोचता हूं कि किमत अदा कर दूं जिंदगी की और खत्म कर दू खेल
मगर ये भी तो मुमकिन नहीं क्योंकी बेदाम है जिंदगी और बेदाम हूं मैं
हर किसी के लिए चाबी वाला खिलौना हूं, जो चाहे जैसे नचा लो
पर अपनी पर आया तो दुनिया को उंंगलीयों पर नचा लुंगा मैं
मगर मेरी मानो तो सिर्फ उन्हीं के काम का हूं मैं
मेरी क्या मैं तो एक छोटा सा परींदा हूं
मगर हर किसी के लिए महंगी दारु के जाम सा हूं मैं
सोचता हूं कि किमत अदा कर दूं जिंदगी की और खत्म कर दू खेल
मगर ये भी तो मुमकिन नहीं क्योंकी बेदाम है जिंदगी और बेदाम हूं मैं
हर किसी के लिए चाबी वाला खिलौना हूं, जो चाहे जैसे नचा लो
पर अपनी पर आया तो दुनिया को उंंगलीयों पर नचा लुंगा मैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें