वक्त मिले तो वक्त देना मुझे, फिर वक्त से मांग लेना मुझे !
मेरी क्या मैं तो चाबी वाला खिलौना हूं
तुम्हारेे हाथो में भी खूब नाचुगा, जी भर के नचा लेना मुझे !
और दुसरो का सहारा लेना छोड़ दो तुम
तुम्हे हर रस्ते पर संभाल लुंगा, बस अपने पिछे चला लो मुझे !
मेरी क्या मैं तो चाबी वाला खिलौना हूं
तुम्हारेे हाथो में भी खूब नाचुगा, जी भर के नचा लेना मुझे !
और दुसरो का सहारा लेना छोड़ दो तुम
तुम्हे हर रस्ते पर संभाल लुंगा, बस अपने पिछे चला लो मुझे !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें