शनिवार, 26 नवंबर 2016

लौट आना...

इन खुशियो के बाद गम आए तो लौट आना, जब तुम खुलकर मुस्कुरा ना पाओ तो लौट आना
नए लोग, नई दुनिया नए दिलो में रह लो लेकिन, जब ये सब तुम्हें रास ना आए तो लौट आना
मुझे पता है नए लोगों कि दुनिया में तुम खुश हो लेकिन, जब ये सब तुम्हें छोड़ जाए तो लौट आना
और मेरी जिन फालतु बातों पर तुम बेहंतहा हसा करती थी, वो सब याद तुम्हें आए तो लौट आना

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय प्रेम कथा

#पार्ट_1 नोट- ये कहानी काल्पनिक हो सकती है इसको अन्यथा न ले बस रोमांच के लिए इसको पढ़े तो बेहतर होगा।। प्यार, मोहोब्बत, इश्क़, वफ़ा ये वो शब्द ...