इन खुशियो के बाद गम आए तो लौट आना, जब तुम खुलकर मुस्कुरा ना पाओ तो लौट आना
नए लोग, नई दुनिया नए दिलो में रह लो लेकिन, जब ये सब तुम्हें रास ना आए तो लौट आना
मुझे पता है नए लोगों कि दुनिया में तुम खुश हो लेकिन, जब ये सब तुम्हें छोड़ जाए तो लौट आना
और मेरी जिन फालतु बातों पर तुम बेहंतहा हसा करती थी, वो सब याद तुम्हें आए तो लौट आना
नए लोग, नई दुनिया नए दिलो में रह लो लेकिन, जब ये सब तुम्हें रास ना आए तो लौट आना
मुझे पता है नए लोगों कि दुनिया में तुम खुश हो लेकिन, जब ये सब तुम्हें छोड़ जाए तो लौट आना
और मेरी जिन फालतु बातों पर तुम बेहंतहा हसा करती थी, वो सब याद तुम्हें आए तो लौट आना