सोमवार, 27 फ़रवरी 2017

एम विद यू टिल दी एंड

तुझसे बिछड़कर अंधेरो में कही खो जाऊगा, तेरी यादों में बेचैनी से मर जाऊगा।
पर मै इतनी आसानी से तो हार नहीं मानने वाला, तू घुटने टेकेगा तभी घर जाऊगा।।
मैं अनकहा अनसुना सा किस्सा हूं, अगर तू कौशिश करेगा तो आसानी से सुलझ जाऊगा।
और मैं अगर कल कुछ बना तो भी, तुझे छोड़कर कभी नहीं जाऊगा।।

बुधवार, 8 फ़रवरी 2017

मैं बहुत दूर चला...

आपने तो कुछ किया ही नहीं, ये सब आपसे करवाया गया है
किसी समय मैं आपका हुआ करते था, अब आपको मुझसे से दूर कराया गया है
कुछ कर भी तो नहीं सकता मैं, सोचकर देखिए ये आपसे क्या करवाया गया है
 हर पल आपके लिए ही तो था मैं, पर अब मुझे आप ही की नज़रो में गिराया गया है।
सोचा नहीं था आप मुझसे इस तरह पेश आएंगे,  पर ये सच भी मुझे दिखाया गया है
महिनो का गुरुर मिनटो में चूर हो गया मेरा, जबसे मुझे मेरा चेहरा दिखाया गया है
जब ये देखा है आइना खुद से अंजान हूं खुद से, ना जाने ये मुझसे क्या करवाया गया है
मैने धोका नहीं दिया आपको, आप ही के हाथो आपके शहर को बर्बाद कराया गया है।

अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय प्रेम कथा

#पार्ट_1 नोट- ये कहानी काल्पनिक हो सकती है इसको अन्यथा न ले बस रोमांच के लिए इसको पढ़े तो बेहतर होगा।। प्यार, मोहोब्बत, इश्क़, वफ़ा ये वो शब्द ...