शुक्रवार, 4 जून 2021

तंत्र, मंत्र, यंत्र और साधना

यक़ीनन ये एक शोध का विषय हैं कुछ लोग इसे अंधविश्वास के रूप में देखते हैं तो कुछ आस्था के रूप में परंतु कुछ लोगों के लिए यही संसार हैं... आज के आधुनिक युग में जीने वाले अधिकतर मनुष्यों के लिए तंत्र-मंत्र एक ढोंग है क्योंकि उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया पर पृथ्वी पर बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिन्हें इनपर अटूट विश्वास और आस्था हैं जिन लोगों को ये ढोंग लगता है उनसे प्रश्न किया जाए कि इस सृष्टि की रचना कैसे हुई तो वो मोन हो जाएंगे और कुछ अग्ज्ञानी जो खुद को विद्वान समझते हैं वो आपको नए नए तर्क देते मिलेंगे खैर इन सबसे इतर एक जमात उन लोगों की हैं जो इसमें खासा रुचि रखते हैं और इन सब पर शोध में जुटे हैं और डूबते सूर्य के साथ हर रोज़ गहराई में जा रहे हैं इससे अंजान कि जिस सरोवर में उन्होंने डुबकी लगाई है असल में वो एक विशालकाय समुन्द्र हैं जिसकी गहराई मापने के लिए आज तक कोई पैमाना तैयार नहीं हुआ इसके अंदर जितना जाओगे ये उतनी ही विचित्र होता जाएगा।


पर इसमें कोई दौराय नहीं हैं कि आज के यूथ की इन सब विषयों में बेहद दिलचस्पी है वो इन सब बातों को जानना और समझना चाहता हैं यही वज़ह हैं कि सही दिशा न मिलने पर वो भटक जाता है और कई बार तो वाम मार्ग पर निकल जाता हैं जहां से लौटना बड़ा मुश्किल होता है। क्योंकि उस रास्ते में आपको ईश्वर नहीं बल्कि ईश्वरीय शक्तियों को चैलेंज करने वाली चीज़े मिलती हैं वो भी बड़ी आसानी से... जिनको डरते डराते वो सिद्ध कर ही लेता हैं पर उनसे पीछा छुड़ाना उसके लिए भारी पड़ जाता हैं इसके बाद या तो वो खुद को विद्वान समझ अहंकार में डूब जाता हैं या फिर प्रकृति को चैलेंज करता हैं क्योंकि यहां तक चलने के बाद वो संसार में रहकर भी संसार का नहीं रहता। 

दूसरी और एक आदमी कड़ी तपस्या और साधना के बाद ईश्वरीय शक्तियों को प्राप्त करता हैं पर इन्हें पाने के लिए उसे एक लंबा समय और कड़ी मेहनत लगती हैं पर इस लंबी साधना के बाद जो खुशी और आनंद आपको मिलेगा वो अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय होगा। 

कुल मिलाकर ये सब क्रिया, साधना, तंत्र आमजनमानस के लिए है ही नहीं ये कुछ ख़ास के लिए हैं... चाहकर भी आप इसको जानने में असमर्थ रहेंगे पर हां जिनके लिए ये हैं वो लोग साधारण की श्रेणी में नहीं हैं क्योंकि ये एक एहसास मात्र नहीं है ये एक मार्ग है जो आपको साधना से समाधि की ओर ले जाता हैं जो आपको साधारण से असाधारण बनाता हैं वही वाम रास्ता आपको प्रकाश से अंधकार की ओर ले जाएगा वहाँ की सल्तनत के आप राजा भी हो सकते हैं पर इसके बाद आप समाज से बहुत दूर चले जाएंगे... ।।
बस एक सफ़र काल से कपाल का है और दूसरा सूर्य की तपन से चांद की शीतलता का।।
दोनों ही अपनी अपनी जगह विराजमान, सिद्ध और अटल हैं... कोई सूक्ष्म रूप में तो कोई स्थूल।।

अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय प्रेम कथा

#पार्ट_1 नोट- ये कहानी काल्पनिक हो सकती है इसको अन्यथा न ले बस रोमांच के लिए इसको पढ़े तो बेहतर होगा।। प्यार, मोहोब्बत, इश्क़, वफ़ा ये वो शब्द ...