मोहब्बत की जो बातें है वो उसको बतानी है।
जो रातों की कहानी
है वो उसको सुनानी है।
कोई ऐसा पैतरा बतलाओं
जो वो मेरी हो जाए।
है छोटी सी ये
जिंदगी जो संग उसके बितानी है।।
वो मुझसे दूर है
लेकिन हमेशा पास रहती है।
मैं सारी बातें भूल
जाता हूं, पर वो याद रहती है।
कोई ऐसा रस्ता बतलाओं
के वो मेरे पास आ जाए।
के मैं उस में खो
जाऊ, के वो मुझमे में खो जाए।।